जनपद मुजफ्फरनगर मे पुलिस की बर्बरता ।

जनपद मुजफ्फरनगर मे पुलिस की बर्बरता। 


 आज पुलिस सराहनीय कार्य भी कर रही हैं जोकि पहले नहीं हुए परन्तु कुछ पुलिसकर्मी उनकी मैहनत को पलीता लगा रहे हैं घटना दिनांक 6.5.2020 शाम लगभग 7:30 बजे गाँव सुजडू खालसा पटटी जनपद मुजफ्फरनगर की है। जब कुलदीप पुत्र सुरेश सब्जी लेने घर से कुछ दूरी पर गया था तभी अचानक से सादी वर्दी में 4-5 पुलिसवाले आकर उसे बुरी तरह से पीटने लगे जिससे उसके पैर की हड्डी भी टूट गयी हैं और जंगल के रास्ते मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गये बाद में शहर कोतवाली ले जाकर फोन पर सूचना दी गई, रातभर कुलदीप का पूरा परिवार परेशान रहा। 
in short एक गरीब दलित लड़के को क्यों पीटा गया। अगर कुछ गलतफहमी भी थी तो दूर की जा सकती थी ,और वह बिना इलाज के 18 घंटो तक क्यों तड़पता रहा उसने ऐसा का गुनाह किया था।